नई दिल्ली (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटट परिषद (आईसीसी) ताज एकदिवसीय रैंकिंग में दो भारतीय महिला क्रिकेटरों को शीर्ष दस में जगह मिली है। बल्लेबाजी रैंकिंग में स्मति मंधाना दूसरे नंबर पर जबकि ऑलराउंडरों की रैंकिंग में दीप्ति शर्मा पांचवें स्थान पर हैं। दीप्ति ने रैंकिंग में न्यूजीलैंड की अमेलिया केर को पीछे छोड़ा है। दीप्ति 344 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया की एश्लेग गार्डनर पहले स्थान पर बरकरार है। वहीं श्रीलंका की शीर्ष ऑलराउंडर चामरी अटापट्टू न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद दो स्थान के लाभ से ऑस्ट्रेलिया की अनाबेल सदरलैंड के साथ संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर है। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीती थी जिसमें अटापट्टू ने 25 रन बनाने के अलावा तीन विकेट लिए थे। वहीं एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में मंधाना शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। वह दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। नैट स्किवर ब्रंट तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अटापट्टू को पीछे छोड़ा। गिरजा/ईएमएस 12 मार्च 2025