नई दिल्ली (ईएमएस)। घरेलू बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई है। आज सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेजी से हुई। एक समय सोने के वायदा भाव 86,200 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 98,500 रुपये के करीब थे। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी के वायदा भाव में तेजी दर्ज की गयी। सोने के वायदा भाव की शुरुआत बुधवार को गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल अनुबंध 13 रुपये नीचे आकर 85,139 पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 86,152 रुपये था। वहीं एक समय ये अनुबंध 44 रुपये बढ़कर 86,196 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। ये 86,271 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 86,139 रुपये के भाव पर दिन के निचले स्तर पर पहुंचा। सोने के वायदा भाव इसी साल 86,592 रुपये के भाव पर दिन के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे थे। आज चांदी के वायदा भाव की शुरुआत में भी तेज रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च अनुबंध बुधवार 430 रुपये की तेजी के साथ 98,562 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 98,132 रुपये था। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने, चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी से हुई। कामेक्स पर सोना 2,922.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 2,920.90 डॉलर प्रति औंस था। कामेक्स पर चांदी के वायदा भाव 33.37 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 33.14 डॉलर था। गिरजा/ईएमएस 12 मार्च 2025