व्यापार
12-Mar-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ खुला। दुनिया भर से मिले-जुले संकेतों के साथ ही बिकवाली होने से बाजार में ये गिरावट आई है। आज सुबह 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सेंसेक्स 168 अंक की बढ़त लेकर 74,270.81 पर खुला। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 39 अंक चढ़कर 22,536 पर खुला। फरवरी महीने की खुदरा महंगाई के आंकड़े और जनवरी के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े आज जारी होंगे। इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर जारी अनिश्चितता और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बढ़ती बिकवाली से भी बाजार पर दबाव आया। आज अधिकतर एशियाई बाजारों में बढ़त रही। जापान का निक्की इंडेक्स सपाट रहा, इसमें हल्की गिरावट के संकेत दिखे, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.69 फीसदी उछला। दूसरी ओर दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.18 फीसदी ऊपर आया। ऑस्ट्रेलिया का एएसएसक्स 200 इंडेक्स 1.6 फीसदी नीचे आया। वहीं अमेरिकी बाजारों में बिकवाली रही। डाउ जोंस करीब 500 अंक गिरा। एसएंडपी 500 में 0.8 फीसदी की गिरावट रही। नैस्डैक बेहतर प्रदर्शन करते हुए केवल 0.2 फीसदी नीचे बंद हुआ।वहीं गत कारोबारी सत्र में बाजार में उतार चढ़ाव रहा था। गिरजा/ईएमएस 12 मार्च 2025