राष्ट्रीय
12-Mar-2025
...


नई दिल्ली(ईएमएस)। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मॉरीशस यात्रा को लेकर उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पास बार-बार विदेश यात्रा का समय है, जबकि मणिपुर के लोग अब भी उनकी यात्रा का इंतजार कर रहे हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री का लगभग दो साल से मणिपुर का दौरा नहीं करना वास्तव में राज्य के लोगों का अपमान है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, प्रधानमंत्री अभी मॉरीशस के लिए रवाना हुए हैं। लेकिन मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। उन्होंने कहा कि मणिपुर के लोग प्रधानमंत्री की यात्रा का इंतजार कर रहे हैं। रमेश ने दावा किया कि प्रधानमंत्री का मणिपुर नहीं जाना राज्य के लोगों का अपमान है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे। इस दौरान वह देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे। मोदी की यह यात्रा मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम के निमंत्रण पर हो रही है। यात्रा के दौरान दोनों देश दक्षता विकास, व्यापार और सीमा पार वित्तीय अपराधों से निपटने के क्षेत्रों में सहयोग के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। उधर, कांग्रेस पार्टी की तेजतर्रार प्रवक्ता अलका लांबा ने आस्ट्रेलिया में रहने वाले बलात्कार आरोपी बालेश धनखड के साथ प्रधानमंत्री के फोटो का मामला उठाया। बालेश को स्थानीय कोर्ट ने बलात्कार संबंधित आरोपों की सुनवाई करते हुए 40 साल की सजा सुनाई है। अल्का लांबा ने फोटो के आधार पर बालेश धनखड जैसे अपराधी मानसिकता वाले लोगों के साथ भाजपा के सर्वोच्च नेताओं के साथ तस्वीरों पर सवाल उठाते हुए सफाई मांगी। उससे पहले अलका लांबा ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें संसद के समीप विजय चौक पर मीडिया से बात करने पर मना किया गया। उन्हें घंटों रोका गया। कहा गया कि विजय चौक से सिर्फ सांसद बात कर सकते हैं मीडिया के साथ। अलका ने कहा कि दिल्ली पुलिस के जवान मुझसे लगातार सवाल कर रहे थे कि वो मीडिया से क्या बात करने जा रही हैं? उन्होंने सवाल उठाये ऐसा आखिर किसके इशारे पर किया जा रहा है? क्यों किया जा रहा है? ये कैसा लोकतंत्र है? अलका लांबा ने कहा कि भाजपा के पूर्व सांसद प्रज्जवल रेवन्ना बलात्कार के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे हैं। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस सालभर बीत जाने के बाद भी पूछताछ करने की हिम्मत नहीं दिखा रही हे। उनके खिलाफ पदक विजेता पहलवान जंतर मंतर पर धरने पर बैठे। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद एफआईआर दर्ज होती है, उसके बाद भी मामला सिफर। गुजरात के विधायक द्वारा दलित महिला के बालात्कार का मामला उठाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वहां भी हाईकोर्ट की फटकार के बाद एफआईआर दर्ज की जाती है। उन्होंने कहा गुजरात की दलित बेटी हो या फिर हरियाणा की बेटियां या फिर कर्नाटक की बेटियां महिलाओं को न्याय नहीं मिल रहा है। भाजपा को जवाब देना चाहिए। वीरेंद्र/ईएमएस/12मार्च2025