12-Mar-2025
...


वॉशिंगटन (ईएमएस)। नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विलमोर, पिछले 9 महीनों से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर फंसे थे। अब वे धरती पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं। नासा ने पुष्टि की है कि विलियम्स और विलमोर 16 मार्च को धरती पर लौटने वाले है। नासा ने स्पेसएक्स ड्रैगन पर रिलीफ क्रू को भेजने की मंजूरी दे दी है। यह क्रू अगले हफ्ते आईएसएस के लिए लांच होगा। क्रू-10 मिशन 12 मार्च 2025 को लांच होगा। इस मिशन में नासा के ऐनी मैकक्लेन और निकोल आयर्स, जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव शामिल है। पहले इन्हें नए क्रू ड्रैगन पर भेजा जाना था, लेकिन देरी के कारण अब इन्हें अनुभवी ‘एंड्यूरेंस’ कैप्सूल में भेजा जाएगा। स्टारलाइनर कैप्सूल में तकनीकी खराबी के कारण मिशन अधूरा रह गया। 10 दिन के इस मिशन में स्टारलाइनर को आईएसएस से लौटना था, लेकिन लगातार आ रही दिक्कतों के कारण विलियम्स और विलमोर को वहीं रहना पड़ा। सितंबर 2024 में स्टारलाइनर बिना क्रू के धरती पर वापस आ गया। नासा ने उनकी वापसी के लिए स्पेसएक्स के क्रू-9 मिशन में जगह आरक्षित की। अगस्त 2024 में लांच हुए क्रू-9 मिशन में नासा के निक हेग और रोसकॉस्मोस के अलेक्ज़ेंडर गॉर्बुनोव को भेजा गया था, और दो सीटें विलियम्स और विलमोर के लिए खाली रखी गई थीं। ये दोनों फरवरी में लौटने वाले थे, लेकिन अब 16 मार्च को लौटने वाले है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने भी मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी की थी। हालांकि, नासा ने कहा कि फैसले की योजना पहले से बनाई जा रही थी। आशीष/ईएमएस 12 मार्च 2025