तुमकुर (ईएमएस)। कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव का नाम अंतरराष्ट्रीय सोने की तस्करी नेटवर्क में सामने आ रहा है। जांच में पता चला है कि वे दुबई से बेंगलुरू तक सोना लाने के लिए भारी कमीशन लेती थीं और एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़ी थीं। अधिकारियों के अनुसार, रान्या सरगनाओं के इशारे पर काम कर रही थीं और संगठित अपराध का नेटवर्क काफी गहरा था। जांच एजेंसी सूत्रों के अनुसार, रान्या राव के पास 17.29 करोड़ रुपये का सोना खरीदने की क्षमता नहीं थी, इससे शक और गहरा हो गया। जांच से सामने आया कि उन्हें प्रति किलोग्राम सोने की तस्करी पर 4 से 5 लाख रुपये का कमीशन दिया जाता था। गिरोह ने रान्या को इसलिए चुना, क्योंकि वे एक आईपीएस अधिकारी की बेटी थीं, जिससे उन्हें कानून से बचने में आसानी हो सकती थी। जांच अधिकारियों को संदेह है कि सोने की तस्करी में बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कुछ कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि रान्या ने सोने को किसे सौंपा। उनके बैंक खातों की बीते दो वर्षों की जांच की जा रही है और उनका मोबाइल फोन जब्त किया गया है, ताकि नेटवर्क से जुड़े और लोगों की पहचान हो सके। सूत्रों के अनुसार, रान्या के आवास और हवाई अड्डे से भारी मात्रा में सोना और नकदी बरामद होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मामले को टेकओवर कर सकता है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने उनके आवास से 2.67 करोड़ रुपये नकद जब्त की है और इसकी जानकारी ईडी के साथ साझा की जा रही है। इसके अलावा, रान्या पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत भी कार्रवाई हो सकती है। आशीष/ईएमएस 12 मार्च 2025