व्यापार
12-Mar-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने यूटिलिटी व्हीकल हाइलक्स ब्लैक एडिशन लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत रुपए 37.90 लाख रखी गई है और इसकी बुकिंग सभी टोयोटा डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है। कंपनी के अनुसार, डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू होगी। नई हाइलक्स ब्लैक एडिशन में 2.8-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है, जो 500 एनएम टॉर्क के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसका 4गुणा4 ड्राइवट्रेन इसे ऑफ-रोडिंग के लिए शानदार बनाता है। इसके ब्लैक थीम वाले एक्सटीरियर में ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, 18-इंच ब्लैक अलॉय व्हील, मस्कुलर बोनट लाइन, ब्लैक ओआरवीएम कवर और डोर हैंडल दिए गए हैं। इसके अलावा, एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 एसआरएस एयरबैग, वाहन स्थिरता नियंत्रण, ट्रैक्शन कंट्रोल , इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, डाउनहिल असिस्ट कंट्रोल और फ्रंट पार्किंग सेंसर इसे और भी सुरक्षित बनाते हैं। ग्राहक टोयोटा के वर्चुअल शोरूम के जरिए इसका 360-डिग्री डिजिटल अनुभव भी ले सकते हैं।यह एसयूवी कठिन इलाकों में ऑफ-रोडिंग एडवेंचर के साथ-साथ शहरी सफर के लिए भी उपयुक्त है। सुदामा/ईएमएस 12 मार्च 2025