खेल
12-Mar-2025
...


लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से कहा है कि वह अपने करीब ऐसे अनुभवी लोगों को रखे जिन्हें खेल की जानकारी हो। अफरीदी ने कहा कि नकवी ने पीसीबी का कार्यभार संभालने के बाद से ही खेल को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है पर उनके आसपास नौकरशाह हैं जो बाधाएं पैदा कर रहे हैं। पाक टीम का हाल में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम टी20 विश्व कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप चरणों में ही बाहर हो गई। चैम्पियंस ट्रॉफी में मेजबान होने का भी टीम लाभ् नहीं उठा पायी। अफरीदी ने कहा, “मैंने कुछ दिन पहले लाहौर में चेयरमैन साहब से मुलाकात की। जिस प्रकार से उन्होंने मैदानों में सुधार किया है, वह अच्छा कदम है। गद्दाफी स्टेडियम में किया गया काम काफी अच्छा और सुंदर है। उन्होंने अच्छा काम किया है और वे आगे भी काम करना चाहते हैं पर उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता। तब मैंने उन्हें कहा कि जब आपको क्रिकेट के बारे में नहीं पता तो आपको अच्छे तकनीकी लोगों के साथ काम करना चाहिए जिनका खेल से कुछ संबंध हो।” आज चयन समिति और निदेशकों में जो चेहरे हम देख रहे हैं वे क्रिकेट नहीं जानते। वे सभी नौकरशाह रहे हैं। उनका क्रिकेट से क्या नाता है? वे चयन समिति में क्यों बैठे हैं? वे घरेलू क्रिकेट सिस्टम क्यों चला रहे हैं जो उन्हें आता नहीं है? हर कोई पाकिस्तान टीम को देख रहा है, टीम को बेहतर बनाने आपको घरेलू क्रिकेट संरचना को मजबूत करना चाहिए। मैंने उनसे कहा, ‘ कि मुझे कोई पद नहीं चाहिये पर अगर आपको मेरी जरुरत हो तो मैं सहायता के लिए तैयार हूं।” गिरजा/ईएमएस 12 मार्च 2025