नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर योगराज सिहं ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराटा कोहली की जमकर प्रशंसा की है। साथ ही कहा कि ये दोनो अभी खेलते रहेंगे। योगराज ने कहा कि अभी इन्हें संन्यास लेने की कोई जरुरत नहीं है। इससे पहले रोहित ओर विराट ने कहा कि उनके संन्यास की खबरें गलत हैं। योगराज सिंह ने रोहित के खेलते रहने के फैसले को सही बजाया है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि रोहित और विराट कोहली दोनों 2027 विश्व कप तक एकदिवसीय क्रिकेट खेलते रहें। योगराज ने कहा, “सबसे अच्छी बात यह है कि रोहित कहा कि वह संन्यास नहीं ले रहे हैं। साथ ही कहा कि . कोई भी रोहित और विराट को संन्यास नहीं दिला सकता। उन्हें 2027 एकदिवसीय विश्व कप जीतने के बाद ही संन्यास के बारे में सोचना चाहिए। मैंने पहले ही कहा था कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी जीतेगी।” अगले वनडे विश्व कप तक रोहित 40 साल के हो जाएंगे और कोहली 39 के करीब होंगे हालांकि, रोहित अभी बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं और अपने खेल और मानसिकता पर ध्यान लगा कर रहे हैं। रोहित ने कहा, “अभी, मैं चीजों को जैसे आ रही हैं वैसे ही ले रहा हूं। मेरे लिए बहुत आगे की सोचने का कोई मतलब नहीं है। इस समय, मेरा ध्यान अच्छा खेलने और सही मानसिकता बनाए रखने पर है। मैं कोई सीमा नहीं खींचना चाहता और यह नहीं कहना चाहता कि मैं 2027 विश्व कप खेलूंगा या नहीं। अभी ऐसे बयान देने का कोई मतलब नहीं है।” गिरजा/ईएमएस 12 मार्च 2025