क्षेत्रीय
12-Mar-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | होली के अवसर पर ग्वालियर विकास समिति की ओर से 14 मार्च को शाम 5.30 बजे से 44वां मूर्ख सम्मेलन महाराज बाड़ा पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक प्रेम बरोनिया ने बताया कि इस बार मूर्ख सम्मेलन में हास्य कवि श्रोताओं को गुदगुदाएंगे। इनमें शुजालपुर से मनोहर मसखरा, भोपाल से डा. अशोक आजाद, गाजियाबाद से कवयित्री सीमा सागर, भरतपुर से सोमदत्त व्यास, ग्वालियर से अमित चितवन और विवेक शर्मा रेंचो अपने हास्य की पिचकारियों से श्रोताओं भिगोएंगे।