क्षेत्रीय
12-Mar-2025
...


फिरोजाबाद(ईएमएस) जिले के लाइनपार थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी की सीढ़ियों से नीचे फेंक कर हत्या कर दी।शातिर आरोपी ने घटना को हादसे का रूप भी देने की कोशिश की लेकिन मृतका की बेटी ने राज खोल दिया। मृतका की बेटी ने पुलिस को बताया कि पापा और मम्मी के बीच झगड़ा हुआ और पापा ने मम्मी को सीढ़ियों से नीचे धक्का दे दिया जिससे उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार नगला विष्णु निवासी मोहन की शादी 8 साल पहले वैजयंती माला से हुयी थी। दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। न्यायालय में भी केस चला बाद में फैसला भी हो गया। मंगलवार को दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ और मोहन ने वैजयंती को सीढ़ियों से ध्क्का मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के ससुरालीजनों ने पुलिस को सूचना दी कि महिला की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गयी है लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बेटी ने बताया कि पापा ने मम्मी को सीढ़ियों से धक्का दे दिया है। एसपी सिटी ने रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी है। ईएमएस