मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे थे। इसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि वह इस सीरीज में कैमियो कर सकते हैं। इस अटकलों पर खुद नीरज पांडे ने प्रतिक्रिया दी है। ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान, जब नीरज पांडे से सौरव गांगुली के इस सीरीज में शामिल होने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा - “जहां तक सौरव की बात है… देखते रहिए।” इस जवाब के बाद नीरज और उनकी टीम हंसने लगी, जिससे कयासों को और हवा मिल गई कि गांगुली इस शो में नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक नीरज पांडे या सीरीज के मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अगर सौरव गांगुली इस शो में नजर आते हैं, तो यह उनके लाखों प्रशंसकों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा। सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। साल 2000 में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाली थी और टीम को एक नई पहचान दिलाई थी। गांगुली बंगाल से ताल्लुक रखते हैं, और ऐसे में इस सीरीज से उनका नाम जुड़ना और भी खास हो जाता है। पहले सीजन की बात करें तो ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ में करण टैकर मुख्य भूमिका में थे और यह शो आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा की रियल लाइफ पर आधारित था। इस वेब सीरीज को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.1 रही थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है और क्या सौरव गांगुली इसमें अपनी एक्टिंग से कोई नया धमाका करेंगे? सुदामा/ईएमएस 12 मार्च 2025