मनोरंजन
12-Mar-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड अभिनेता दीपक डोबरियाल को जयपुर और उदयपुर घूमना बहुत पसंद है। एक्टर ने बताया कि उन्हे राजस्थान से खास लगाव है। दीपक डोबरियाल 25वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) में हिस्सा लेने के लिए जयपुर पहुंचे हैं। दीपक डोबरियाल ने आईफा के 25 साल पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा, मेरे पास कुछ प्रोजेक्ट हैं जिन पर काम चल रहा है। राजस्थान मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है, यहां मैंने छह-सात फिल्मों की शूटिंग की है। यह जगह जितनी विशाल है, उतनी ही मेरी धैर्य शक्ति को भी बढ़ाती है। यहां सर्दी और गर्मी दोनों मौसम में शूटिंग करने का अपना अलग ही आनंद है। अभिनेता ने यह भी बताया कि उन्होंने भीलवाड़ा, जयपुर और उदयपुर जैसी जगहों की यात्रा की है और वे चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग राजस्थान आएं और इसकी खूबसूरती का आनंद लें। अपने लुक को लेकर उन्होंने कहा, मैं जब भी राजस्थान आता हूं, तो इसका पूरा एहसास लेना चाहता हूं। इसलिए इस बार मैंने अपनी मूंछें भी बढ़ाई हैं। दीपक डोबरियाल अपने अलग-अलग किरदारों के लिए बॉलीवुड में जाने जाते हैं। कॉमेडी हो या एक्शन, हर शैली में उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है। उन्हें फिल्म दबंग 2 और प्रेम रतन धन पायो में सलमान खान के साथ देखा गया था, जहां उनके अभिनय को खूब सराहा गया। इसके अलावा, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में उनकी शानदार अदाकारी ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई। गौरतलब है कि इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड्स इस बार जयपुर में अपनी रजत जयंती मना रहा है। इस साल का थीम सिल्वर इज द न्यू गोल्ड रखा गया है। यह भव्य समारोह जयपुर प्रदर्शनी एवं कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और नुसरत भरूचा जयपुर पहुंच चुकी हैं। वहीं, अभिनेता विजय वर्मा, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी समारोह का हिस्सा बनने के लिए आ चुके हैं। सुदामा/ईएमएस 12 मार्च 2025