क्षेत्रीय
11-Mar-2025


रायपुर,(ईएमएस)। रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 की प्रशासनिक तैयारियां प्रतिदिन तेज गति से निरन्तर प्रगति पर है। जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा वार्डो की सफाई व्यवस्था का प्रतिदिन नियमित आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने सतत माॅनिटरिंग की जा रही है एवं स्वच्छता में कमी मिलने पर सम्बंधित सफाई ठेकेदारों पर नोटिस जारी कर जुर्माना की कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में आज नगर पालिक निगम जोन 8 जोन के स्वास्थ्य अधिकारी गोपीचंद देवांगन ने पण्डित जवाहर लाल नेहरू वार्ड के अनुबंधित सफाई ठेकेदार राजेन्द्र यादव पर 10000 रू, डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड के ठेकेदार रजत इंटरप्राईजेस पर 10000 रू., रामकृष्ण परमहंस वार्ड के ठेकेदार दानेश्वर सेन्द्रे पर 10000 रू., शहीद भगत सिंह वार्ड के ठेकेदार ओमप्रकाश झा पर 10000 रू., संत रविदास वार्ड के ठेकेदार युनिवर्सल आटो इलेक्ट्रीकल्स एण्ड रिपेयरिंग वर्क पर 10000, बीएसयूपी सफाई गैंग के ठेकेदार अनिल गेलारे पर 10000 रूपये, ,कबीर नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वार्ड क्रमांक 2 सफाई गैंग के ठेकेदार ललित इंटरप्राइजेस पर 10000 रूपये इस प्रकार कुल 5 भिन्न वार्डो, बीएसयूपी सफाई गैंग, कबीर नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सफाई गैंग के अनुबंधित सफाई ठेकेदारों पर स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के दौरान प्लेसमेंट सफाई कामगारों की उपस्थिति निर्धारित संख्या से कम मिलने पर कुल 70000 रू. का जुर्माना संबंधित ठेकेदारों को नोटिस जारी कर किये जाने की कड़ी कार्यवाही व्यवस्था सुधार की दृष्टि से की है। सत्यप्रकाश/किसुन/11 मार्च 2025