:: बिहार को 146 रनों से हराया :: इन्दौर (ईएमएस)। बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-23 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा मैच आज मध्य प्रदेश और बिहार के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेला गया। मध्यप्रदेश ने अपने चौथे लीग मुकाबले में बिहार को 146 रनों से पराजित किया। मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खो कर 278 रन बनाए। मध्य प्रदेश की और से सौम्या तिवारी ने 11 चौके व 1 छक्के की मदद से 114 रन बनाए, जबकि अनुष्का शर्मा (123) ने भी शतकीय पारी खेली। पूरी सीरीज में सौम्या 4 मैचों में 238 रन बना कर पांचवें स्थान पर है। बिहार की ओर से प्रीति ने 2 व याशिता, सूर्य व ऋषिका ने 1-1 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी बिहार की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। बिहार की ओर से कप्तान यशिता ने सर्वाधिक 34 व हर्षिता ने 32 रनों का योगदान दिया। मध्य प्रदेश की ओर से गेंदबाजी में आयुशी शुक्ला को तीन व सुची उपाध्याय को दो विकेट मिले। जबकि वैष्णवी शर्मा व कल्याणी जादव को एक-एक सफलता मिली। पूल के चार मैच जीत कर मध्य प्रदेश 16 अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। मध्य प्रदेश का अंतिम लीग मैच 13 मार्च को सिक्किम से होगा। सौम्या तिवारी अरेरा अकादमी भोपाल की क्रिकेटर हैं। सौम्या के इस शानदार प्रदर्शन पर अरेरा क्रिकेट अकादमी के हेड कोच सुरेश चैनानी और सचिव हेमन्त कपूर ने उज्जवल भविष्य की कामना की है। उमेश/पीएम/11 मार्च 2025