खेल
11-Mar-2025
...


इन्दौर (ईएमएस)। सरताज अकादमी द्वारा आयोजित 60वी टाइगर लीग बैडमिंटन स्पर्धा में मन बडजत्या, तीर्थ गोयल, अशांक मिश्रा, नायशा पुरोहित ने अपने प्रारंभिक लीग मैच जीते। स्पर्धा का उदघाटन दीपेंद्र सिंह सोलंकी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सरताज अकादमी प्रबंध निदेशक और प्रशिक्षक धर्मेश यशलहा ने संचालन किया। नारायण बाग बाल विकास केंद्र बैडमिंटन हाल में शुरु हुई स्पर्धा में 13 वर्ष आयु वर्ग में मन बडजत्या ने अशांक मिश्रा को 15-3, 15-6 से और तीर्थ गोयल ने नायशा पुरोहित को 15-4, 15-2 से हराया। मन बडजत्या ने तीर्थ गोयल को 15-11, 15-8 से पराजित किया। 11 वर्ष आयु वर्ग में अशांक मिश्रा ने अयांश मिश्रा को 15-2, 15-1 से शिकस्त दी। बालिक वर्ग में नायशा पुरोहित ने रित्वी दवे को15-4, 15-9 से हराया। अन्य मैचों में नायशा पुरोहित ने अयांश मिश्रा को और तीर्थ गोयल ने अशांक मिश्रा को 15-7, 15-11 से पराजित किया। मुकाबले लीग आधार पर हो रहे हैं। उमेश/पीएम/11 मार्च 2025