क्षेत्रीय
11-Mar-2025
...


-आरोपी चोरी के वाहन से सुने घरो की रैकी कर देता था नकबजनी की घटनाओ को अंजाम -आरोपी से किया चोरी का ढाई लाख रूपये का मसरूका बरामद भोपाल (ईएमएस) । दिनाक 09.03.2025 को फरियादिया अनुभा आचार्य निवासी इंद्रबिहार कालोनी कोहेफिजा ने थाना आकर अज्ञात आरोपी द्वारा फरियादी के आफिस का ताला तोडकर आफिस मे रखी नगदी तथा अन्य सामान चोरी करके ले जाने कि रिपोर्ट किया जिसपर से थाना कोहेफिजा मे अपराध क्रमाक 135/2025 धारा 331(4),305(a) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया । शहर मे घटित हो रही चोरी तथा नकबजनी जैसी गम्भीर घटनाओ पर लगाम लगाने एवं माल मुलजिम की पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय शहर भोपाल द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिये गये है जिसके पालन मे क्षेत्र मे घटित हो रही चोरी नकबजनी की घटनाओ पर लगाम लगाने तथा आरोपीयो की गिरफ्तार हेतु पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-3 श्रीमान रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्रीमती शालिनी दीक्षित द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिये जाकर श्रीमान ACP महोदय शाहँजानाबाद श्री अनिल वाजपेई के मार्गदर्शन मे अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई जिसमे टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज तथा मुखबिर सूचना के आधार पर सन्देही चिराग पाठक को टुटे नंबर प्लेट की एक्टीवा गाडी क्रमाक MP04-SS-2294 के साथ गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर आरोपी की निशादेही पर इन्द्रविहार कालोनी मे हुई चोरी का मसरूका तथा थाना कोहेफिजा के तीन अलग अलग अपराध मे चोरी गई एक्टीवा गाडिया जप्त की गई है। आरोपी को जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा । आरोपी से अन्य चोरियो के सबंध मे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी- चिराग पाठक उर्फ चिकू पिता सुधीर पाठक उम्र 20 साल निवासी मकान नंबर 60, गली नंबर 06 राम मंदिर के पास करोंद निशातपुरा भोपाल जप्त मसरूका -1. अप0 क्र0 135/25 धारा 331(4),305(a) बीएनएस का मसरूका 1500- रू नगदी एवं अन्य दस्तावेज । 2. अप0 क्र0 102/25 धारा 303(2) बीएनएस मे चोरी गई एक्टीवा क्र.MP04-SS-2294 कीमती 90000-रू 3. अप0 क्र0 81/25 धारा 303(2) बीएनएस मे चोरी गई एक्टीवा क्र.MP04-SH-2621 कीमती 80000-रू 4.अप0क्र0 116/25 धारा 303(2) बीएनएस मे चोरी गई एक्टीवा क्र. MP04-SV-7590 कीमती 80000-रू आरोपी से लगभग ढाई लाख रूपये का मसरूका जप्त किया गया है । इसमें थाना प्रभारी –निरीक्षक बिजेन्द्र मर्सकोले ,उनि बाना सिंह पवार,उनि मल्लू कांवले,प्रआर 997 विनोद सिसोदिया,प्रआऱ 1494 प्रदीप पाण्डेय, प्रआऱ 1185 संदीप बाथम, प्रआऱ 794 शिवप्रसाद, आरक्षक 3255 संतोष कुमार,आर 3839 विजय बहादुर, आर 3687 अलीशान खान, आऱ 1224कमल किशोर, आऱ 4004 संजय मोर्य , आऱ 1789 अनिकेत जैन, आऱ 3012 गजराज यादव,मआर 4580 सोनम,मआऱ 4581 गायत्री की सराहनीय भूमिका रही। जुनेद/11मार्च2025