-सायबर ठगों द्वारा ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट के नाम पर आवेदिका के साथ की गई लाखों की ठगी। -आरोपी द्वारा पैसे लेकर सायबर ठगों को बेचे लगभग 10-15 बैंक खाते। -आरोपी को सायबर ठग को खाता बेचने के एवज में मिलते थे प्रति बैंक खाता 20 हजार रुपये -ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट के नाम पर सायबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की पतारसी है जारी। भोपाल (ईएमएस) । वरिष्ठ अधिकारी पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव एवं पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्रीमान अखिल पटेल के द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में एवं अति. पुलिस उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान (अपराध) व सहायक पुलिस आयुक्त सुजीत तिवारी (सायबर) एवं प्रभारी निरीक्षक सुनील मेहर (सायबर) के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल की टीम द्वारा ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को इंदौर से गिरफ्तार किया । आवेदिका द्वारा शिकायत की गई कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर 17,10,917/- रूपये की ऑनलाईन धोखाधडी की गई । शिकायत जांच में अज्ञात आरोपी मोबाईल नम्बर व फ्रॉड बैंक खातों के वास्तविक उपयोगकर्ता के विरूद्ध अपराध क्र. 08/2025 धारा 319(2), 318(4) B.N.S. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण एक वृहत् संगठित अपराध है । अज्ञात आरोपी द्वारा जरिये मोबाईल फोन आवेदिका से सम्पर्क कर ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर कुल 17,10,917/- रूपये रुपये की ऑनलाईन ठगी की गई। पुलिस कार्यवाही :- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात तकनीकी जानकारी के आधार पर अपराध में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर एवं बैंक खाते की तकनीकी जानकारी प्राप्त की गई। प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर थाना मल्हारगंज , इंदौर क्षेत्र में दबिश देकर दो आरोपियों 1) मोहम्मद सरफराज पिता मोहम्मद इशाक उम्र 35 साल नि. म.नं.9/1, तबोली बखल थाना मल्हारगंज इंदौर। 2) मोहम्मद तालिब हुसैन लोधी पिता मो.हारुन उम्र 25 साल निवासी म.न.56 शांति नगर मल्हारगंज इंदौर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी मोह.सरफराज से पूछताछ पर तथा सिमकार्ड मोहम्मद तालिब हुसैन लोधी को बेचना बताया व आरोपी मोहम्मद तालिब हुसैन लोधी पिता मो.हारुन निवासी म.न.56 शांति नगर मल्हारगंज इंदौर ने पूछताछ पर बताया कि उसने अपने पिता मोह. हारून सहित अन्य लगभग 10-15 बैंक खाते अन्य सायबर ठगों को बेचे हैं। जिनसे प्रत्येक खाते के एवज में 20,000 रुपये मिले है। आरोपीगण मोहम्मद सरफराज एवं मोहम्मद तालिब हुसैन लोधी को मल्हारगंज, इंदौर (म.प्र.) से विधिवत गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में पाये गये तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर धारा 61(2), 238 बीएनएस आकृष्ट होने से उक्त धाराओं का इजाफा किया गया । गिरफ्तार आरोपियों का विवरण :- क्र. नाम पता आरोपी शिक्षा व्यवसाय अपराध में भूमिका 1. मोहम्मद सरफराज पिता मोहम्मद इशाक उम्र 35 साल नि. म.नं.9/1, तबोली बखल थाना मल्हारगंज इंदौर (म.प्र.) 7 वी प्राईवेट जॉब अपराध में प्रयुक्त बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर का धारक ( स्वयं का सिमकार्ड व बैंक खाता मोहम्मद तालिब को बेचने वाला) 2. मोहम्मद तालिब हुसैन लोधी पिता मो.हारुन उम्र 25 साल निवासी म.न.56 शांति नगर मल्हारगंज इंदौर (म.प्र.) स्नातक (अध्ययनरत) प्राईवेट जॉब अपराध में प्रयुक्त बैंक खातों व सिमकार्ड को सायबर ठगों को बेचने वाला पुलिस टीम :- उनि सुनील रघुवंशी, सउनि चिन्ना राव, प्रआर. 1301 दीपक चौबे, प्र.आर. 3418 आदित्य साहू, आर. 3572 जितेन्द्र मेहरा, आर. 210 मोहित शर्मा, आर. 1445 लालजीत बरेलिया। जुनेद/11मार्च2025