नई दिल्ली (ईएमएस)। त्योहारों के दौरान ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर होली, छठ और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों के समय ट्रेनों में जगह मिलना मुश्किल हो जाता है। इसी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने एक योजना बनाई है। इस योजना के तहत 60 प्रमुख स्टेशनों पर 80 ट्रेनों को स्टैंडबाय पर रखा जाएगा। इससे अचानक बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा और यात्री भी सुविधाजनक यात्रा कर सकेंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को राज्यसभा में बताया कि होली, छठ, दिवाली और अन्य प्रमुख त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है, इसलिए हमने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 80 स्पेशल ट्रेनों को तैयार किया है। इनको जरूरत पड़ने पर चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान भीड़ से बचने के लिए रेलवे ने टिकट बुकिंग प्रक्रिया को भी सख्त कर दिया है। अब ट्रेन में जितनी सीटें होंगी, उतने ही टिकट बेचे जाएंगे। इससे ट्रेनों के अंदर भीड़ जमा नहीं होगी और यात्री आराम से यात्रा कर सकेंगे। इस अवसर पर राज्यसभा में रेलवे बिल को पारित कर दिया गया है। इस बिल का उद्देश्य रेलवे के संचालन को आधुनिक और सुचारु बनाना है। यह बिल रेलवे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं को सरल बनाएगा और यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने में मददगार साबित होगा। इससे पहले लोकसभा में इस बिल को दिसंबर 2024 में मंजूरी दी गई थी। त्योहारों के दौरान रेलवे के उठाए गए इस कदम से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की पहले से तैयारी करें और ऐसे लोगों से टिकट न खरीदें जिन्हें टिकट बेचने का अधिकार नहीं है। यानी आधिकारिक जगहों से ही टिकट लें। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/11/मार्च /2025