क्षेत्रीय
11-Mar-2025
...


-छात्रा चला रही थी एक्टिवा, बेकाबू होकर डिवाइडर में टकराई, दोस्त घायल भोपाल(ईएमएस)। बिलखिरिया थाना इलाके में मोंटफोर्ट स्कूल रोड के पास हथाईखेड़ा नए रोड पर बीती दोपहर हुए सड़क हादसे में 17 साल की स्कूली छात्रा की मौत हो गई। छात्रा परीक्षा देने के बाद अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए गई थी। रास्ते में उनकी एक्टिवा अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर से भिड़ गई। घटना में छात्रा का दोस्त घायल है, जिसका उपचार जारी है। बताया गया है, गाड़ी छात्रा चला रही थी, और हादसे के समय वाहन काफी तेज रफ्तार में था। छात्रा के दोस्त ने उसे गाड़ी धीमे और संभलकर चलाने को भी कहा था। थाना पुलिस के अनुसार हथाईखेड़ा रोड निवासी अनुष्का यादव (17) स्कूली छात्रा थी। सोमवार को वह परीक्षा देने गई थी। परीक्षा देने के बाद दोपहर करीब 3 बजे छात्रा और उसका दोस्त रितिक एक्टिवा से घूमने निकल गये थे। मोंटफोर्ट स्कूल रोड पर अचानक एक्टिवा बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई। घटना में सड़क पर गिरी छात्रा के सिर में घातक चोट आई थी, वहीं उसका दोस्त भी घायल हुआ था। आसपास के लोगो की मदद से दोनो को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया। हॉस्पिटल मे शुरुआती चेकअप के बाद ही डॉक्टरो ने बताया की अनुष्का की मौत हो चुकी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को घायल रितिक ने बताया कि एक्टिवा अनुष्का ही चला रही थी। उसने अनुष्का से गाड़ी धीरे और संभलकर चलाने को कहा था, लेकिन वह एक्टिवा काफी तेज स्पीड के साथ ही लहराते हुए चला रही थी। इसी बीच गाड़ी बेकाबू हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंपते हुए आगे की जांच शुरु कर दी है। जुनेद / 11 मार्च