खेल
11-Mar-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। 22 मार्च से शुरु हो रहे आईपीएल में ऑलराउंडर अक्षर पटेल और अनुभवी बल्लेबाज बल्लेबाज केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी के लिए प्रबल दावेदार हैं। फ्रेंचाइजी के अधिकारी अगले कुछ दिनों में अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा करेंगे। दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले दो मैच के लिए विशाखापत्तनम जाने से पहले दिल्ली में एक छोटा ट्रेनिंग कम अभ्यास शिविर लगाएगी। राहुल हो सकता है कि एक या दो मैच में नहीं खेलें क्योंकि उनकी पत्नी अथिया शेट्टी गर्भवती हैं और वह परिवार के साथ रहना चाहते हैं। ऐसे में कैपिटल्स राहुल की जगह अक्षर को कप्तान बना सकता है। राहुल पहली बार दिल्ली की टीम में शामिल हुए हैं। अक्षर ने 150 आईपीएल खेल खेले हैं और लगभग 131 की स्ट्राइक रेट से 1653 रन बनाए हैं और 7.28 के इकॉनमी रेट से 123 विकेट लिए हैं हालांकि राहुल पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल कप्तान हैं और उन्होंने बीते समय में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व किया है। लखनऊ की टीम उनके कार्यकाल के दौरान दो बार प्ले-ऑफ में पहुंची, हालांकि इनमें से सत्र में वह अधिकांश समय चोटिल रहे। गिरजा/ईएमएस 11 मार्च 2025