: तेल टैंकर से टकराया जहाज, आग लगने से मचा हड़कंप लंदन,(ईएमएस)। ब्रिटेन के पूर्वी तट के पास सोमवार को एक भीषण समुद्री दुर्घटना हुई, जब एक मालवाहक जहाज ने जेट ईंधन ले जा रहे टैंकर को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों जहाजों में आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में जहाजों पर सवार 37 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाज निगरानी साइट वेसलफाइंडर के मुताबिक, अमेरिकी ध्वज लगे केमिकल और तेल टैंकर एम.वी. स्टेना इमैक्युलेट यूनान से रवाना होकर ग्रिम्सबी बंदरगाह के पास लंगर डाले खड़ा था। इसी दौरान पुर्तगाली ध्वज वाला मालवाहक जहाज सोलोंग, जो स्कॉटलैंड के ग्रेंजमाउथ से नीदरलैंड के रॉटरडैम जा रहा था, उससे टकरा गया। टक्कर के बाद मची अफरा-तफरी टैंकर का संचालन करने वाली अमेरिकी समुद्री प्रबंधन कंपनी क्राउली के अनुसार, टक्कर के कारण जेट-ए1 ईंधन युक्त कार्गो टैंक फट गया, जिससे आग लग गई और कई विस्फोट हुए। इसके चलते ईंधन समुद्र में फैल गया, जिससे पर्यावरण को भी खतरा पैदा हो गया है। इस घटना के फौरन बाद ही ब्रिटेन की समुद्री और तटरक्षक एजेंसी ने राहत और बचाव अभियान शुरू किया। तीन लाइफबोट, एक कोस्ट गार्ड हेलीकॉप्टर, एक कोस्ट गार्ड प्लेन और फायरफाइटिंग जहाज राहत कार्य में लगा दिए गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग से बचने के लिए कई नाविक जहाज से कूद गए, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है। हादसे में कोई हताहत नहीं स्थानीय सांसद ग्राहम स्टुअर्ट ने बताया कि, टैंकर पर मौजूद सभी 23 नाविक सुरक्षित हैं। मालवाहक जहाज के चालक दल के 14 सदस्य भी बचा लिए गए हैं। कुल 37 लोगों में से 36 सुरक्षित हैं, जबकि एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टैंकर से जुड़ा अमेरिकी सैन्य संबंध स्टेना इमैक्युलेट अमेरिकी सरकार के टैंकर सुरक्षा कार्यक्रम का हिस्सा है, जो जरूरत पड़ने पर अमेरिकी सेना के लिए ईंधन परिवहन करता है। जांच के आदेश, पर्यावरण को खतरा ब्रिटेन की समुद्री एजेंसियों ने घटना की औपचारिक जांच शुरू कर दी है। समुद्र में फैले जेट ईंधन के कारण समुद्री जीवों और पर्यावरण पर खतरे को लेकर भी चिंता जताई जा रही है। हिदायत/ईएमएस 11मार्च25