अंतर्राष्ट्रीय
11-Mar-2025
...


ओंटारियो,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कनाडा से लेकर यूरोप के कई मित्र देशों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। ट्रंप ने सीधे तौर पर कहा है कि जो देश अमेरिका के प्रोडक्‍ट पर जितना टैरिफ लगाएगा वह भी उतना ही शुल्‍क उस देश पर लगाएंगे। ट्रंप ने चीन, कनाडा और मैक्सिको से इंपोर्ट होने वाले उत्‍पादों पर 25 फीसद टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप ने कहा कि बढ़ा हुआ शुल्‍क 2 अप्रैल 2025 से लागू होगा। अमेरिका के ट्रंप सरकार के इस कदम से कनाडा भी भड़का हुआ है। ओंटारियो के पावरफुल नेता डग फोर्ड ने अमेरिका को धमकी दी है। उन्‍होंने टैरिफ वॉर के मुकाबले एनर्जी वॉर छेड़ने की चेतावनी दी है। कनाडा से जस्टिन ट्रूडो की विदाई के बाद अब मार्क कार्नी ने कनाडा की सत्‍ता संभाल ली है। इसके साथ ही अमेरिका के साथ जारी तनातनी ने और तल्‍ख रूप ले लिया है। फोर्ड ने कहा कि ट्रंप के लिए एक पैमाना बाजार है, जिसमें अब खरबों डॉलर की गिरावट आ चुकी है। उन्होंने कहा कि वह बाजारों को समझते हैं। फोर्ड ने कहा कि आप ट्रंप को पसंद कर सकते हैं या उनसे नफरत कर सकते हैं, लेकिन अमेरिकी राष्‍ट्रपति स्मार्ट व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि अगर कनाडा लकड़ी, एल्युमिनियम, स्टील, पोटाश और यूरेनियम जैसे निर्यात बंद कर देता है, तो अमेरिका के लिए तबाही का रास्‍ता खुल जाएगा। उन्होंने अमेरिकियों से अपने राष्ट्रपति पर दबाव डालने का आग्रह किया। साथ ही कहा कि अगर ट्रम्प अपनी टैरिफ नीतियों के साथ पूरी तरह आगे बढ़ते हैं, तो दोनों देश नीचे की ओर जाएंगे। फोर्ड ने एनर्जी वॉर पर कहा कि कुछ भी संभव है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर वे किसी अमेरिकी राज्य से बिजली खरीद सकते तो वे कनाडा से नहीं खरीदते। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वे अपना एनर्जी प्रोडक्‍शन बढ़ाते रहेंगे, क्योंकि हमें ओंटारियो और पड़ोसियों के लिए इसकी ज़रूरत पड़ने वाली है। अमेरिका पड़ोसी देश कनाडा से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रिसिटी इंपोर्ट करता है। टैरिफ वॉर के और गंभीर होने की स्थिति में यदि कनाडा की तरफ से एनर्जी वॉर छेड़ दिया तो फिर ऐसे हालात में ट्रंप के लिए डोमेस्टिक लेवल पर समस्‍याएं बढ़ सकती हैं। आसपास कोई ऐसा देश नहीं है जो अमेरिका को तत्‍काल इतनी बड़ी मात्रा में एनर्जी प्रोवाइड करा सकता है। बता दें कि ट्रंप ने कनाडाई एनर्जी इंपोर्ट पर तुलनात्‍मक रूप से कम टैरिफ लगाने की बात कही है, लेकिन अब कनाडा भी सख्‍त रुख अपना रहा है। सिराज/ईएमएस 11मार्च25