-विद्रोहियों ने पाकिस्तान के 6 सैनिकों को मौत के घाट उतारा इस्लामाबाद,(ईएमएस)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को बलूच विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया, जिसमें लगभग 500 यात्री सवार थे। यह ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी। बलूच विद्रोहियों का दावा है कि इस कार्रवाई में उन्होंने छह पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को मार गिराया है और 100 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया है। बलूचिस्तान के अलगाववादी गुट बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने एक बयान जारी करते हुए ट्रेन पर कब्जा करने का दावा किया है। बलूच गुट ने कहा है कि ट्रेन हाईजैक करने की कोशिश में पाकिस्तान के छह सैन्यकर्मी भी मारे गए हैं। इसके साथ ही 100 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बनाए जाने का भी दावा किया गया है। बंधकों की सही संख्या की जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इस घटना पर पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने कोई बयान फिलहाल नहीं दिया है। क्वेटा से पेशावर जा रही थी ट्रेन मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि हाईजैक हुई ट्रेन पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर को जा रही थी। इसी दौरान बलूच विद्राहियों ने हमला कर ट्रेन को हाईजैक कर लिया। रेलवे नियंत्रक मुहम्मद काशिफ के हवाले से बताया गया है कि नौ बोगियों वाली इस ट्रेन में तकरीबन 500 यात्री सवार थे। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि इनमें से कितने लोगों को बंधक बनाया गया है। वहीं एक अन्य रिपोर्ट में बलूच विद्राहियों द्वारा ट्रेन में सवार महिला, बच्चों और बलूच लोगों को छोड़ने का दावा भी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हथियारबंद बलूच विद्राहियों ने जाफर एक्सप्रेस को बलूचिस्चान में टनल 8 पर रोक रखा है। बलूच लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन हाईजैक करने के बाद बयान जारी कर कहा है कि बनाए गए बंधकों में पाकिस्तानी सेना के जवान और सुरक्षा एजेंसियों के सदस्य भी शामिल हैं। बीएलए का कहना है कि मांगें नहीं माने जाने पर बंधकों को नुकसान भी पहुंचाया जा सकता है। गौरतलब है कि लंबे समय से बलूचिस्तान के अलगाववादी विद्रोही गुट बीएलए और पाकिस्तान सरकार के बीच संघर्ष चल रहा है। ऐसे में ट्रेन हाईजैक करने से इस मामले को और तूल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। बीएलए की स्वायत्तता की मांग अब पाकिस्तानी सरकार के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय बन गई है। हिदायत/ईएमएस 11मार्च25