खेल
11-Mar-2025


क्राइस्टचर्च (ईएमएस)। न्यूजीलैंड की टीम माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ रविवार से शुरु होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। चयनकर्ता सैम वेल्स ने कहा कि अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप के लिए ये सीरीज अहम रहेगी। वेल्स ने कहा कि ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें मिचेल सेंटनर की जगह कप्तान बनाया गया है। ब्रेसवेल पहली बार अपनी धरती पर टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने इससे पहले पाकिस्तान दौरे पर भी टीम की कप्तानी की थी। इस टीम में ईश सोढ़ी को भी शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज काइल जैमीसन और विल ओ‘रुरके भी पहले तीन मैचों में खेलेंगे जबकि मैट हेनरी फिट होने पर अंतिम दो मैचों में उतर सकते हैं। टीम का कप्तान बनाए जाने पर ब्रेसवेल ने खुशी जताते हुए कहा, ‘अपने देश की कप्तानी करना बहुत सम्मान और गर्व की बात है। मैंने पिछले साल पाक में टीम की कप्तानी का आनंद उठाया था और इस सीरीज के लिए उनमें से कई खिलाड़यिों की टीम में वापसी होना खुशी की बात है। पाकिस्तान के साथ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम : माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, माकर् चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस , मिच हे, मैट हेनरी , काइल जैमीसन , डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, विल ओ‘रुरके , टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी। गिरजा/ईएमएस 11 मार्च 2025