क्षेत्रीय
11-Mar-2025


एमसीबी,(ईएमएस) । कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीण जन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए। आज के जनदर्शन में आवेदक अहिबरन सिंह निवासी चैनपुर दोनों को एक पद से मुक्त करने के संबंध में, बाबू लाल निवासी खोंगापानी भूमि के संबंध में, हीरालाल निवासी मनेंद्रगढ़ नजूल प्रतिवेदन न दिये जाने के संबंध में, सतीश गुप्ता निवासी मनेंद्रगढ़ नई सब्जी मंडी में स्थित दुकान को आबंटित किये जाने के संबंध में, मेरी निवासी चनवारीडांड भूमि के संबंध में, सरिता द्विवेदी निवासी नई लेदरी उच्च स्तरीय जाँच के संबंध में, बैजनाथ निवासी खोंगापानी भूमि को ऑनलाइन कराने के संबंध में, रश्मि गुप्ता निवासी मनेंद्रगढ़ भूमि के संबंध में, विजय सिंह निवासी दुधासी भूमि के संबंध में, सैफ अली निवासी बिहारपुर मितानिन पद से मुक्त किये जाने के संबंध में, देव प्रसाद निवासी उजियारपुर भूमि के संबंध में, चंद्र प्रताप निवासी मुलुकनार भूमि के संबंध में, शिवनारायण यादव निवासी भुमका भूमि नक्शा सुधारने के संबंध में, हरि सिंह निवासी साल्ही ऑनलाइन रिकॉर्ड में नक्शा दुरूस्त न करने के संबंध में, अब्दुल अजीज निवासी मनेंद्रगढ़ चुनाव कार्य कराने के पक्षचात भी बस का कार्य का मानदेय नहीं बनाने के संबंध में, रमेश चंद्र निवासी मनेंद्रगढ़ सहकारी विपणन समिति के दुकानों को अनियमित रूप से लोगो को आबंटित करने के संबंध में, नकुल सिंह निवासी चनवारीडांड भूमि के संबंध में अपना शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। सत्यप्रकाश/किसुन/11 मार्च 2025