क्षेत्रीय
11-Mar-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) जिले के सिरसागंज इलाके में मंगलवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार की अपने छोटे भाई की पत्नी की हत्या कर फरार हुए युवक का शव मंगलवार को गांव के बाहर बरामद होने से सनसनी फैल गयी। मौके पर तमंचा बरामद होने से पुलिस को आशंका है कि आरोपी इस युवक ने खुदकुशी की है। मृतक का नाम आशाराम है जो कि सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव सराय मुरलीधर का रहने वाला था। अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सोमवार को इसी गांव में रहने वाले सतीश जो कि मृतक आशाराम का छोटा भाई है,की पत्नी कुसुम की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी। इस मामले की रिपोर्ट सतीश ने आशाराम के खिलाफ दर्ज करायी थी जिसके बाद आशाराम फरार हो गया था और मंगलवार को उसका शव बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि आशाराम की मौत प्रथम दृष्टया खुदकुशी लग रहा है। उसने आत्मग्लानि से क्षुब्ध होकर आत्महत्या की है। ईएमएस