नई दिल्ली,(ईएमएस)। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया। मंगलवार को डिप्टी स्पीकर हरिवंश को लेकर दिए गए उनके बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई और माफी की मांग की। विवाद बढ़ता देख खरगे ने अंततः अपनी बात पर खेद प्रकट कर दिया। दरअसल राज्यसभा में नई शिक्षा नीति पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को बोलने का मौका मिला। इस दौरान खरगे भी बीच में बोलने लगे, जिस पर डिप्टी स्पीकर हरिवंश ने उन्हें रोका और कहा कि उन्हें सुबह ही बोलने का अवसर दिया गया था। इस पर खरगे ने जवाब दिया कि सुबह शिक्षा मंत्री नहीं थे। डिप्टी स्पीकर के बार-बार बैठने के आग्रह पर खरगे भड़क गए और टिप्पणी करते हुए कहा, आपको क्या-क्या ठोकना है, हम ठीक से ठोकेंगे। खरगे के इस बयान पर बीजेपी सांसदों ने जबरदस्त हंगामा कर दिया। राज्यसभा में नेता जेपी नड्डा ने बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि – नेता विपक्ष तजुर्बेकार हैं, उन्होंने संसदीय कार्य में लंबा अनुभव लिया है। लेकिन जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है, वह निंदनीय है। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। हंगामा और विवाद बढ़ता देख खरगे ने अपनी बात पर खेद प्रकट करते हुए कहा, उपसभापति जी, मैं माफी मांगता हूं। मैंने ये शब्द आपके लिए नहीं, बल्कि सरकार की नीतियों के लिए बोले थे। अगर मेरी बात से आपको ठेस पहुंची है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं। हिदायत/ईएमएस 11मार्च25