क्षेत्रीय
11-Mar-2025
...


गाजियाबाद (ईएमएस)। गत 9 मार्च को जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा गाजियाबाद के द्वारा बृज विहार स्थित वेल कॉलोनी ऑडिटोरियम में होली स्नेह मिलन समारोह के अंतर्गत फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया। रंगों के महोत्सव में चार चांद लगाने के लिए ठंडाई के मस्त आलम में चंगों की थाप, राजस्थानी लोकगीत व नृत्य द्वारा नव ऊर्जा का संचार करने का प्रयास सराहनीय रहा। समारोह में सभा अध्यक्ष सुशील सिपानी और स्वागताध्यक्ष जोधराज जी बैद द्वारा आगंतुकों का स्वागत करने के पश्चात विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के अंतर्गत राजस्थानी संग बॉलीवुड नृत्य प्रतियोगिता, हास्य नाटक प्रतियोगिता, चंग धमाल प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों द्वारा शानदार प्रस्तुतियों ने लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इस होली मिलन समारोह में समाज के वरिष्ठ श्रवक और आचार्य महाश्रमण चतुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष के एल जैन और जैन श्वेतांबर तेरापंथ महासभा के उपाध्यक्ष संजय खटेङ के अलावा सूर्य नगर के निगम पार्षद कृष्ण मोहन खेमका रामप्रस्थ के निगम पार्षद भगवान अग्रवाल, ब्रिज विहार के निगम पार्षद विनय कुमार चौधरी आदि गणमान्य लोगों की अपस्थिति ने आयोजकों के उत्साह को सत्गुणित किया। होली मिलन समारोह से पूर्व दोपहर 4:00 बजे तेरापंथ महिला मंडल पूर्वी दिल्ली की कार्य समिति बहनों के द्वारा अलग-अलग चरित्रों को चरितार्थ करते हुए जोड़े बनाकर मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की गई।