मुम्बई (ईएमएस)। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की शानदार जीत में सभी खिलाड़ियों ने अपनी भूमिका निभाई। इस प्रकार इस टूर्नोमेंट में जबरदस्त टीम वर्क दिखा। इसी कारण भारतीय टीम ने लीग में जहां पाकिस्तान को वहीं सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता। इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल , विराट कोहली के अलावा स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन शानदार रहा। विराट ने पाक के खिलाफ शतक लगाने के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाये। वहीं मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर ने पारी संभाली। सबसे ज्यादा विकेट वरुण ने लिए। टीम के हर खिलाड़ी ने किसी न किसी रुप में अपना योगदान दिया। 1 रोहित शर्मा कप्तान रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में अधिक रन नहीं बनाये पर टीम केा तेज शुरुआत दी। वहीं फाइनल में अर्धशतक लगाया। इस प्रकार वह टीम को आईसीसी ट्रॉफी टीम को दिलाने में सफल रहे। फाइनल में वे प्लेयर ऑफ द मैच थे। 2 शुभमन गिल शुभमन गिल ने टूर्नामेंट की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ शतक के साथ की थी पर अगले कुछ मैचों में उन्होंने ज्यादा योगदान नहीं दिया, लेकिन फिर भी वे 188 रन पांच मैचों में बनाने में सफल रहे। 2 कैच भी उन्होंने इस टूर्नामेंट में पकड़े। पहले मैच में वे प्लेयर ऑफ द मैच थे। 3 विराट कोहली विराट ने इस टूर्नामेंट में जबरदस्त बल्लेबाजी की। वे एक शतक के साथ कुल 218 रन बनाने में सफल रहे, जबकि 7 कैच और एक रन आउट भी उनके नाम रहा। इस प्रकार वह भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान देने में सफल रहे। दो मैचों में उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। 4 श्रेयस अय्यर श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 243 रन बनाए और मध्यक्रम संभालाहे। दो कैच भी उन्होंने पकड़े और लगातर रन बनाकर टीम पर दबाव नहीं बनने दिया। 5वरुण चक्रवर्ती मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल करना लाभदायक रहा। उन्होंने 9 विकेट तीन मैचों में लिए। उनकी फिरकी के सामने विरोध बल्लेबाज बेबस नजर आये। 6 केएल राहुल केएल राहुल ने विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि बल्ले से नॉकआउट मैचों में उन्होंने दमदार खेल दिखाया। वे 140 रन इस टूर्नामेंट में बनाने में सफल रहे, लेकिन हर मैच में उनकी पारी अहम रही। पांच कैच एक स्टंपिंग और एक रन आउट में भी राहुल का योगदान रहा। 7 अक्षर पटेल वहीं स्पिनर अक्षर पटेल ने गेंदबाजी में विकेट लेने के साथ ही बल्लेबाजी से भी टीम को सहयोग दिया। जब-जब टीम इंडिया को जरूरत पड़ी अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले से अपनी भूमिका निभाई। वे नंबर पांच या इससे नीचे खेलकर 109 रन बनाने में सफल हुए और पांच विकेट भी उन्होंने लिए। 8 हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर अपने को साबित किया। आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 99 रन और 4 विकेट उन्होंने लिया दो कैच भी उन्होंने पकड़े। 9 रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर जडेजा ने 5 विकेट लिए थे और कुल 27 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने एक ही कैच पकड़ा पर कई बार उन्होंने अच्छी फील्डिंग से रन रोके थे। 10 कुलदीप यादव चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने फाइनल में उन्होंने जो दो विकेट लिए। उन्होंने एक कैच भी इस टूर्नामेंट में पकड़ा था। 11 मोहम्मद शमी मोहम्मद शमी ने इस टूर्नोमेंट में कुल 9 विकेट लिए और एक कैच भी उन्होंने पकड़ा। बांग्लादेश के खिलाफ उनको पांच विकेट मिले थे। फाइनल में उन्होंने एक सफलता हासिल की थी। गिरजा/ईएमएस 11 मार्च 2025