राज्य
कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन को कोरबा नगर निगम सभापति पद पर भाजपा से बागी हो नगर निगम सभापति चुने गए नूतन सिंह ठाकुर को बधाई देना भारी पड़ गया। भाजपा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन को नोटिस जारी किया है। कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन को नोटिस जारी किया है और 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। सूत्रों के अनुसार कोरबा के कुछ और बड़े नेताओं को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। 11 मार्च / मित्तल