- सेंसेक्स 371 अंक टूटा, निफ्टी 22,350 के स्तर पर मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी और एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट की वजह से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भी कमजोर रही। बीएसई सेंसेक्स 371 अंकों की गिरावट के साथ 73,744 पर खुला। एनएसई निफ्टी50 भी 100 अंक से ज्यादा टूटकर 22,346 पर कारोबार शुरू किया। इंडसइंड बैंक के शेयरों में 10 फीसदी तक की भारी गिरावट दर्ज की गई। सेसेंक्स के प्रमुख 30 शेयरों में से जोमेटो, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और टीसीएस ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। पिछले कारोबारी सत्र में हल्की बढ़त के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद, बाजार शुरुआती बढ़त बनाए रखने में नाकाम रहा और गिरावट लेकर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 217.41 अंक गिरकर 74,115.17 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 92.20 अंक गिरकर 22,460.30 पर बंद हुआ। वहीं सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। वॉल स्ट्रीट पर डाउ जोंस 900 अंक लुढ़का, एसएंडपी 500 में 3 फीसदी और नैस्डैक 4 फीसदी की गिरावट आई। सोमवार को टेक शेयरों पर आधारित नैस्डैक में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। यह 4 फीसदी टूटकर लगभग छह महीने के निचले स्तर पर आ गया। गिरावट की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर मंदी की आशंका बताई जा रही है। बेंचमार्क एसएंडपी 500 फरवरी के उच्च स्तर से अब तक 8 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। वहीं नैस्डैक पिछले हफ्ते करेक्शन जोन में पहुंच गया था, क्योंकि यह दिसंबर में बने अपने ऑल-टाइम हाई से 10 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। वहीं मंगलवार को एशियाई शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ खुले क्योंकि अमेरिकी बाजारों में गिरावट का असर यहां भी दिखा। आज शुरुआती कारोबार में अधिकांश इंडेक्स लाल निशान में रहे। ऑस्ट्रेलिया, जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई। जापान का टॉपिक्स इंडेक्स 1.9: फीसदी गिरा और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी, एएसएक्स 200 इंडेक्स 1.3 फीसदी टूटा। सतीश मोरे/11मार्च ---