-अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय के आदेश पर की गई गिरफ्तारी मनीला,(ईएमएस)। फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते को मनीला एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी मानवता के खिलाफ अपराधों के एक मामले के सिलसिले में की गई है। अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसीस) के आदेश के बाद फिलीपींस की पुलिस ने मंगलवार को मनीला के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्तेते को हिरासत में लिया। पूर्व राष्ट्रपति दुर्तेते की गिरफ्तारी की पुष्टि फिलीपींस सरकार ने की है। जानकारी के अनुसार, आईसीसी ने दुर्तेते के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसके बाद उन्हें हांगकांग से लौटने पर गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय का मुख्यालय नीदरलैंड की राजधानी हेग में स्थित है। इस न्यायालय की स्थापना 2002 में की गई थी और इसे विशेष रूप से नरसंहार, मानवता के खिलाफ अपराध और युद्ध अपराधों की जांच करने तथा अभियोग चलाने का अधिकार प्राप्त है। क्या हैं आरोप? दुर्तेते के खिलाफ यह मामला उनके कार्यकाल के दौरान अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाई गई सख्त नीति से जुड़ा हुआ है। उनके कार्यकाल में कथित रूप से हजारों संदिग्ध नशा तस्करों और उपभोक्ताओं को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के कथित तौर पर मारा गया था। इस नीति को लेकर अंतरराष्ट्रीय संगठनों और मानवाधिकार समूहों ने कड़ी आलोचना की थी। सरकार की प्रतिक्रिया फिलीपींस के वर्तमान राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दुर्तेते को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के आदेश के तहत गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, उन्हें हिरासत में रखा गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है। हिदायत/ईएमएस 11मार्च25