जयपुर,(ईएमएस)। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी आईफा अवॉर्ड्स समारोह में शिरकत करने फिल्मी सितारे जयपुर पहुंचे हुए है। इस बीच बॉलीवुड और ओटीटी सितारों ने अपने ही अंदाज में जलवा बिखेरने का काम भी किया है। विगत रात आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया, जिसमें जितेंद्र कुमार, श्रेया चौधरी, विक्रांत मैसी सहित कई सितारों को सम्मानित किया गया। हालांकि, इस इवेंट की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली शख्सियत रहीं उर्फी जावेद, जो अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। इस बार उर्फी जावेद ने रेड कार्पेट पर ऑल-ब्लैक लॉन्ग वेल ड्रेस पहनी हुई थी, जिसका लुक किसी ड्रैकुला या चमगादड़ जैसा नजर आया। जैसे ही उर्फी ने रेड कार्पेट पर एंट्री ली, पैपराजी और फैंस के मजेदार रिएक्शन सामने आने लग गए। किसी ने उन्हें चमगादड़ कहा, तो किसी ने कहा, उड़कर दिखाओ। इन कमेंट्स को सुनकर उर्फी पहले तो थोड़ी इरिटेट हुईं, गुस्सा भी उन्हें आया, लेकिन फिर खुद को संभालते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए बोलीं, उतारूं सैंडल? मोबाइल छीनकर चीन भाग जाऊंगी! हालांकि, पैपराजी के कमेंट्स यहीं नहीं रुके, जिसके बाद उर्फी ने एक बार फिर सैंडल उतारने का इशारा किया और पैपराजी को चुप कराने की कोशिश की। इसके बावजूद उन्होंने रेड कार्पेट पर अपने वैंपायर लुक को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ फ्लॉन्ट किया और कैमरे के लिए पोज दिए। उर्फी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स ने इसे बोल्ड और ट्रेंडी बताया है, जबकि कुछ ने उनके लुक पर मजेदार मीम्स बना दिए। उर्फी अपने फैशन सेंस और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं और इस बार भी उन्होंने अपने अलग लुक से सुर्खियां बटोर लीं हैं। हिदायत/ईएमएस 11 मार्च 2025