मुंबई (ईएमएस)। पिछले महीने मशहूर सिंगर उदित नारायण किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर बालीवुड एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस ने इस विवाद पर अपनी राय शेयर करते हुए सिंगर के एक्शन के पक्ष में बात की है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में हमेशा इल्जाम आदमी पर ही लगता है, लेकिन अब महिलाएं भी काफी एडवांस हो चुकी हैं। कुनिका ने कहा, उदित नारायणजी ने किस किया, वो तो ठीक किया, लेकिन गलत जगह पर किया। गाल पर कर देते तो ठीक था, लेकिन अब…। उन्होंने आगे कहा, मैं किसी को जिम्मेदार नहीं ठहरा रही हूं, लेकिन लड़की भी सामने आई है। आपने आदमी पर क्यों इल्जाम लगा दिया कि तुमने क्यों किस किया? अगर आपकी थाली में लड्डू सज के आएंगे तो क्या आप उन्हें नहीं खाएंगे? कुनिका ने यह भी कहा, यह सही नहीं है कि सिर्फ इसलिए कि वह उदित नारायण हैं, आप कह रहे हो कि तुमने उसे क्यों किस किया। जो लोग इस विवाद से अवगत नहीं हैं, उन्हें बता दें कि पिछले महीने, उदित नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक महिला को उसके होठों पर किस करते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान, महिला उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रही थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला और इसके बाद सिंगर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस पर सफाई देते हुए उदित नारायण ने कहा कि फैंस इतने दीवाने होते हैं, वह कुछ गलत नहीं करते। उन्होंने खुद को शरीफ इंसान बताते हुए कहा कि वह ऐसे नहीं हैं। सुदामा/ईएमएस 11 मार्च 2025