क्षेत्रीय
10-Mar-2025
...


महापौर,निगमाध्यक्ष एवं स्थानीय पार्षद की उपस्थिति में संपन्न हुआ भूमिपूजन कटनी (ईएमएस) । रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड में विकास के क्रम में शनिवार को महापौर प्रीति संजीव सूरी,निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं स्थानीय पार्षद विनोद लाला की गरिमामय उपस्थिति में वार्ड में स्थित मुक्तिधाम मैं शेड निर्माण,पेवर ब्लाक एवं अमीरगंज शासकीय भूमि में बाउंड्रीबाल कार्य का भूमिपूजन वार्ड की वरिष्ठ नागरिक सियाबाई विश्वकर्मा से संपन्न कराया गया। महापौर सूरी द्वारा वार्ड वासियों को लगभग 25 लाख की लागत से होने जा रहे विकास कार्य की सौगात दी गई है।उन्होंने वार्ड में महिला दिवस पर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कर भाजपा की जनकल्याणी योजनाओं से भी नागरिकों को अवगत कराया। वार्ड वसियों द्वारा स्थानीय पार्षद विनोद लाला यादव के कार्य को भी सराहते हुए महापौर,निगमाध्यक्ष एवं स्थानीय पार्षद को पुष्प गुच्छ भेंट कर विकास कार्य के माध्यम से नागरिक सुविधा को सुलभ करने हेतु धन्यवाद प्रेषित कर आभार व्यक्त किया। भूमि पूजन के इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक,एमआईसी मेंबर सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,जयनारायण निषाद,सुरेंद्र गुप्ता,गोविंद चावला, पार्षद शशिकांत तिवारी उपयंत्री जे.पी सिंह बघेल सहित वार्ड के नागरिकों की उपस्थिति रही। ईएमएस/10मार्च2025