नेताओं ने कहा-किसानों की बात सुनना नहीं चाहती सरकार भोपाल (ईएमएस)। राजधानी भोपाल में कांग्रेस किसान के बैनर तले कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। रंगमहल चौराहे पर प्रदर्शन के बाद विधानसभा का घेराव करने निकले कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने वाटर कैनन से सभी को आगे बढऩे से रोक लिया। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी प्रदर्शन में शामिल हुए। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार किसानों की बात सुनना नहीं चाहती। कांग्रेस किसानों के हक के लिए आवाज उठाती है तो वाटर कैनन छोड़ा जाता है, लाठीचार्ज किया जाता है। व पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि न सोयाबीन के सही दाम हैं न गेहूं के दाम हैं। ये कैसा अहंकार है। जब किसान ज्ञापन देने आते हैं तो वो भी नहीं सुनते। हमारे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार से 10 सवाल पूछे, बीजेपी की मोहन सरकार के पास इन सवालों के कोई उत्तर नहीं है। हम किसानों की लड़ाई तन-मन और धन से लड़ेंगे। पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों से किए वादे भूल गई है, इसीलिए सोई भाजपा सत्ता को जगाने के लिए प्रदेश भर से आए किसानों के साथ विधानसभा का घेराव किया! किसान कांग्रेस का एक ही संकल्प है! किसान विरोधी मोहन सरकार, को सबक सिखाना ही,अब विकल्प है। सरकार के पास किसानों के सवालों के जवाब नहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, न सोयाबीन के सही दाम हैं न गेहूं के दाम हैं। ये कैसा अहंकार है, जब किसान ज्ञापन देने आते हैं तो वो भी नहीं सुनते। हमारे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार से 10 सवाल पूछे, बीजेपी की मोहन सरकार के पास इन सवालों के कोई उत्तर नहीं है। हम किसानों की लड़ाई तन-मन और धन से करेंगे। जनता के मुद्दों से मुंह छिपा रही सरकार नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि उन्हें वाटर केनन और लाठियों से कोई फर्क नहीं पडऩे वाला। उन्होंने कहा कि किसानों की बात करने पर हमारे ऊपर वाटर केनन और लाठीचार्ज करके किया जा रहा है। उमंग सिंघार ने आगे कहा कि सरकार जनता के मुद्दों से मुंह छिपा रही है और विपक्ष की आवाज दबाने में लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके तमाम विधायक सदन से लेकर सडक़ तक किसानों की आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि किसानों के एमएसपी और युवाओं के रोजगार को लेकर मजबूती से संघर्ष किया जाएगा।