होली में यात्रियों को होगी सहूलियत गुरुग्राम (ईएमएस)। भारतीय रेलवे की ओर से होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए गुड़गांव स्टेशन से हरिद्वार व गोरखपुर के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है। ये ट्रेनें 10 से 31 मार्च के बीच संचालित होंगी। इससे होली पर घर जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 05024, खातीपुरा (जयपुर)-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 से 31 मार्च तक खातीपुरा से सोमवार को शाम 6:50 बजे रवाना होकर मंगलवार को दोपहर 2:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह रेल सेवा खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, सीतापुर सिटी, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर व बांदीकुई स्टेशनों पर ठहरेगी। जयपुर से गोरखपुर की तरफ जाने के दौरान यह ट्रेन रात साढ़े 10 बजे गुड़गांव रेलवे स्टेशन आएगी। वापसी में गोरखपुर से रात 9:15 बजे चलकर अगले दिन दोपहर एक बजे गुड़गांव रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 09425-26, हरिद्वार-साबरमती द्विसाप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 10 से 31 मार्च तक हरिद्वार से शुक्रवार व सोमवार को रात नौ बजे रवाना होकर शनिवार व मंगलवार को सुबह 11 बजे जयपुर और रात 10:30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर व रुड़की स्टेशनों पर ठहरेगी। आशीष दुबे / 10 मार्च 2025