-आज फिर होगा रवाना, विमान में चालक दल के 19 सदस्यों सहित 322 लोग थे सवार नई दिल्ली,(ईएमएस)। एअर इंडिया के विमान ने मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी, लेकिन विमान को उड़ाने की धमकी के बाद आनन-फानन में वापस मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। यह घटना सोमवार सुबह 10.30 की बताई जा रही है। एअर इंडिया के विमान ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन बीच रास्ते में विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद विमान को वापस मुंबई एयरपोर्ट पर उतारा। सूत्रों का कहना है कि विमान के शौचालय में एक नोट मिला, जिसमें कहा गया था कि विमान में बम रखा है। इस घटना के बाद एअर इंडिया ने बयान जारी कर पुष्टि की कि इस संबंध में सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन किया गया है। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि आज 10 मार्च को मुंबई-न्यूयॉर्क का संचालन करने वाली एआई119 की फ्लाइट के दौरान संभावित खतरे का पता चला। जरुरी प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद विमान में सवार सभी यात्री की सुरक्षा के हित में विमान को वापस मुंबई लैंड कराया गया। हमेशा की तरह एअर इंडिया यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। एयरलाइन ने कहा कि विमान को अब 11 मार्च सुबह 5 बजे के लिए रिशेड्यूल किया गया है। सभी यात्रियों के लिए तब तक के लिए खाने और ठहरने की सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। बता दें कि इस विमान में चालक दल के 19 सदस्यों सहित 322 लोग सवार थे। सिराज/ईएमएस 10मार्च25