राष्ट्रीय
10-Mar-2025


-कोलंबिया से लेकर यूएसए और कनाडा तक फैला था व्यापार तरन तारन,(ईएमएस)। पंजाब के तरन तारन पुलिस ने एक कार्रवाई करते हुए वांछित अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया शहनाज सिंह उर्फ ​​शॉन भिंडर को पकड़ा है। शॉन कोलंबिया से लेकर यूएसए और कनाडा में कोकीन की तस्करी करने वाले इंटरनेशनल सिंडिकेट का मास्टरमाइंड है। इस कार्रवाई को लेकर पंजाब पुलिस के डीजीपी ने बताया कि यह कार्रवाई 26 फरवरी को अमेरिका में उसके चार सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद की गई। शॉन के जिन साथियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें अमृतपाल सिंह, तकदीर सिंह, सरबसित सिंह, फर्नांडो वलाडारेस शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने उनके घरों और वाहनों से 391 किलोग्राम मेथमफेटामाइन, 109 किलोग्राम कोकीन और चार आग्नेयास्त्र जब्त किए। कार्रवाई के बाद ​​शॉन भिंडर भारत भागकर आ गया था। जहां पंजाब पुलिस ने उसे ट्रैक किया और गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई को ड्रग तस्करी की कमर तोड़ने के एक बड़े कदम माना जा रहा है। डीजीपी ने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बता दें इससे पहले बीते शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने नशा और शराब की तस्करी के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाते हुए 687 स्थानों पर छापे मारे थे। इस दौरान पुलिस ने 111 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई में 1 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने भाग लिया और 10 जिलों के 84 एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर वाहनों की सघन जांच की गई। ये तलाशी अभियान उन 10 जिलों में चलाया गया, जिनकी सीमाएं चार अन्य राज्यों और चंडीगढ़ से मिलती हैं। जिन जिलों में अभियान चलाया गया उनमें पठानकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, रोपड़, एसएएस नगर (मोहाली), पटियाला, संगरूर, मानसा, होशियारपुर और बठिंडा शामिल हैं। सिराज/ईएमएस 10मार्च25