राज्य
10-Mar-2025
...


जेल अधीक्षक ने कहा- हर महिला-पुरुष बंदियों का कराया जाता है रुटीन चेकअप मऊ,(ईएमएस)। यूपी के मऊ जिला जेल में बंद 13 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। 13 कैदियों में से 10 बलिया के रहने वाले हैं, जबकि 3 मऊ जिले के हैं। वर्तमान में बलिया की जेल बनाई जा रही है, इसलिए वहां के कैदी मऊ जेल में शिफ्ट किए गए हैं। इस मामले में जेल अधीक्षक ने कहा कि मऊ की जेल में बंद हर महिला-पुरुष बंदियों का रुटीन चेकअप कराया जाता है। संदिग्ध पाए जाने वाले बंदियों को जिला अस्पताल में एआरटी सेंटर से जांच कराकर कंफर्म किया जाता है और उसके बाद उनका इलाज किया जाता है। फिलहाल, इन सभी एचआईवी पॉजिटिव कैदियों का जिला जेल में डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है। जेल अधीक्षक ने जेल में बंद इन एचआईवी पॉजिटिव बंदियों में से कुछ ने बलिया के दादरी के मेले में टैटू गुदवाया था, जबकि कुछ कैदी नशे के आदी होने से इंजेक्शन से ड्रग लेते थे। इसके कारण भी उनके एचआईवी पॉजिटिव होने की संभावना है। जेल अधीक्षक ने कहा कि हमारे यहां यूपी एड्स सोसाइटी का पत्र है और यह पत्र समय-समय पर हमारे पास आता रहता है। इसके अंतर्गत जेल मुख्यालय के निर्देशानुसार हम कारागार में आने वाले हर महिला-पुरुष कैदियों का रुटीन चेकअप कराते हैं और उसमें जो भी सस्पेक्टेड बंदी होते हैं उनकी जांच कराई जाती है। उनका कार्ड भी बन जाता है, उसके अनुसार जेल के अंदर नियमित दवा देते रहते हैं। यह सारा कार्य हमारे कारागार अधिकारियों और कारागर के डॉक्टर के देखरेख में होता है। वह सभी बंदी सामान्य बैरकों में रहते हैं ताकि समाज की किसी भी प्रकार के दुर्भावना का शिकार न होने पाएं। जेल प्रशासन अप्रत्यक्ष रूप से उन पर निगाह रखते हैं। इस समय मऊ जेल में 13 लोग एचआईवी पॉजिटिव हैं। कैदियों से पूछताछ और जानकारी करने पर पता चला है कि कुछ बंदियों ने बलिया के दादरी मेले में टैटू गुदवाया था, जिसके कारण यह संभावना है कि टैटू गुदवाने की वजह से उनके अंदर इंफेक्शन हुआ है। कुछ ऐसे भी कैदी हैं जिनका ड्रग के आदी होने का इतिहास रहा है। इस समय मऊ जेल के अंदर कोई भी पैनिक स्थिति नहीं है और सब अंडर कंट्रोल है। सिराज/ईएमएस 10मार्च25 -------------------------------