सीधी (ईएमएस)। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भयानक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-39 पर उपनी गांव में हुए हादसे में 8 लोगों की मौत हुई और 14 बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसा तब हुआ जब लोग एक एसयूवी में बैठकर बच्चे के मुंडन के लिए मैहर जा रहे थे। रास्ते में एक ट्रक से आमने-सामने की भिडंत हो गई। मटिहनी गांव से कार में सवार होकर 22 लोग बच्चों के मुंडन कराने मैहर जा रहे थे। तभी यात्रियों से भरी एसयूवी की टक्कर, ट्रक से हो गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, 7 लोगों की मौके पर ही मौत हुई, जबकि एक घायल ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। हादसे में 14 लोग घायल हो गए। हादसे में मारे गए सभी लोग साहू परिवार के है, जो देवरी और पंडरिया, बहरी के निवासी बताए गए हैं। मृतकों में 5 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। तूफान वाहन में कुल 22 लोग सवार थे, जो मटिहानी से मुंडन संस्कार के लिए निकले थे। इस भीषण दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखकर उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीधी घटना पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने मृतकों को दो-दो लाख रुपए, गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपए और सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राशि देने का ऐलान किया। आशीष दुबे / 10 मार्च 2025