विजयनगरम(ईएमएस)। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से सांसद के अप्पाला नायडू को बेटियों से अथाह प्रेम है। वे चाहते हैं कि हर घर में बेटी हो और खुशहाल रहे। इसके लिए उन्होंने एक नई पहल की है। उन्होने ऐलान किया है कि जिसके घर में तीसरी संतान बेटी होगी उसे 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। नायडू ने यह घोषणा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर की और कहा कि उनकी सफलता में महिलाओं का बड़ा योगदान रहा है, इसलिए वह बेटियों के लिए यह कदम उठा रहे हैं। अप्पाला नायडू का कहना है कि उन्हें अपनी जिंदगी में महिलाओं का काफी योगदान मिला है। उनकी मां, पत्नी, बहनें और बेटी ने हमेशा उनका साथ दिया है। इसलिए वो चाहते हैं कि लोग बेटी के जन्म पर भी उतनी ही खुशी मनाएं, जितनी बेटे के जन्म पर मनाते हैं। उन्होंने ये ऐलान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर किया। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की जनसंख्या बढ़ाने की अपील से वो काफी प्रेरित हुए हैं। इसलिए उन्होंने ये अनोखी पहल शुरू की है। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र की प्रत्येक महिला को यह प्रस्ताव देने का वादा किया है। लड़का होने पर गाय और बछड़ा मिलेगा यह रकम फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में जमा होगी। जब लड़की शादी लायक उम्र तक पहुंचेगी, तो ये रकम करीब 10 लाख रुपये तक हो सकती है। वहीं, आप सोच रहे होंगे कि लड़का हुआ तो? अगर तीसरी संतान बेटा हुआ, तो सांसद जी परिवार को एक गाय और बछड़ा देंगे। मतलब बेटा हो या बेटी, दोनों के लिए कुछ न कुछ देने का वादा किया गया है, लेकिन बेटी के लिए 50,000 रुपये वाली स्कीम ने लोगों का दिल जीत लिया। वीरेंद्र/ईएमएस/10मार्च2025