राष्ट्रीय
10-Mar-2025


नई दिल्ली,(ईएमएस)। राज्यसभा में सोमवार को दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा। इसके अलावा, उच्च सदन में भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी गई। इसके बाद सदन में भारी हंगामा देखने को मिला। हंगामें के बीच विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया। विपक्ष के वॉकआउट करने पर राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि नियम 267 के तहत दिए जाने वाले स्थगन के नोटिस को पहले भी नियमों के तहत खारिज किया जाता रहा है। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे गैर-जिम्मेदाराना तरीके से कार्य कर रहे हैं और उन्हें संसदीय नियमों को समझने के लिए कोर्स करने की जरूरत है। उन्होंने विपक्ष द्वारा किए गए वॉकआउट की कड़ी निंदा की और कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। विपक्ष की मांग और सदन में हंगामा राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने बताया कि परिसीमन, वोटर लिस्ट में खामियां और वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए अमेरिकन फंडिंग जैसे मुद्दों पर कुल 12 नोटिस प्राप्त हुए थे। हालांकि, आसन की ओर से किसी भी नोटिस को स्वीकार नहीं किया गया और सदन में अब केवल आसन की अनुमति से ही सदस्य अपने मुद्दे उठा रहे हैं। विपक्षी दलों ने इस फैसले का विरोध किया और लगातार नारेबाजी करते रहे। नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वोटर लिस्ट में खामियों का मुद्दा उठाने की कोशिश की, लेकिन चेयर की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और उसके बारे में सदन में बयानबाजी नहीं की जा सकती। हिदायत/ईएमएस 10मार्च25