सीधी(ईएमएस)। मैहर की तरफ से तेज रफ्तार जा रही एक एसयूवी कार ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए। डीएसपी गायत्री तिवारी ने बताया कि यह घटना सीधी-बहरी रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास देर रात करीब 2.30 बजे हुई। उन्होंने बताया कि एसयूवी मैहर की ओर जा रही थी जबकि ट्रक सीधी से बहरी की ओर जा रहा था, तभी दोनों वाहनों की आमने सामने की टक्कर हुई। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में एसयूवी में सवार सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि 9 घायलों को इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया है और अन्य का सीधी जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है तथा जांच जारी है। वीरेंद्र/ईएमएस/10मार्च2025