राष्ट्रीय
09-Mar-2025
...


- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एडीसी बैंक का स्वर्णिम शताब्दी समापन समारोह आयोजित अहमदाबाद (ईएमएस)| केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में रविवार को अहमदाबाद के जेतलपुर में अहमदाबाद जिला सहकारी (एडीसी) बैंक का स्वर्णिम शताब्दी समापन समारोह आयोजित हुआ। समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य मंत्री जगदीशभाई विश्वकर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर एडीसी बैंक की ओर से ‘बी अवेयर, बी सिक्योर’ मंत्र के साथ शुरू किए जा रहे साइबर सेफ्टी एंड सिक्योरिटी पायलट प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया और जेतलपुर सेवा सहकारी मंडली के सुपर मॉल का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। अहमदाबाद जिला सहकारी (एडीसी) बैंक के शताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि, “25 वर्ष पहले एडीसी बैंक घाटे में चल रहा था, तब किसानों और पशुपालकों ने मुझ पर विश्वास व्यक्त कर मुझे बैंक का चेयरमैन बनाया था। उस वक्त सभी के सहयोग और सुचारू आयोजन से बैंक केवल एक ही वर्ष में घाटे की भरपाई कर मुनाफा दर्ज करने वाला बैंक बन गया। उसके बाद बैंक ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और पिछले वर्ष बैंक ने 100 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है।” अमित शाह ने कहा कि यह ‘छोटे लोगों का बड़ा बैंक’ है। इस बैंक को किसानों और पशुपालकों की पांच पीढ़ियों ने अपने पसीने से सींचा है और बैंक को शून्य एनपीए (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स यानी गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां) वाला बैंक बनाया है। बैंक ने पिछले 25 वर्षों में अनेक नए आयामों और शिखरों को पार किया है। एडीसी बैंक देश के 260 सहकारी बैंकों में एकमात्र ऐसा बैंक है जिसने भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार 100 फीसदी ई-बैंकिंग लागू किया है। आज बैंक का टर्नओवर 17 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक हो गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एडीसी बैंक ने अनेक उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन बैंक के प्रत्येक व्यक्ति ने अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाई है। उन्होंने कहा कि एडीसी बैंक ने केवल कर्ज देने में ही नहीं, बल्कि सेवा के क्षेत्र में विस्तार-विकास किया है और स्वास्थ्य, सेवा एवं सहकारिता को कवर करते हुए अनेक कार्य किए हैं। देश के पहले सहकारिता मंत्रालय के प्रणेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में सहकारिता का अभियान शुरू करने का काम किया है और देश में सहकारिता मंत्रालय शुरू होने के बाद अब तक 60 विभिन्न पहलें भी की गई हैं। इसके परिणामस्वरूप पांच वर्षों में दो लाख सेवा सहकारी मंडलियों और प्राथमिक दुग्ध उत्पादक मंडलियों को सहकारिता अभियान के साथ जोड़कर इस क्षेत्र का विकास करने का आयोजन है। सहकारिता क्षेत्र के भविष्य को उज्ज्वल बताते हुए अमित शाह ने कहा कि आज सहकारी मंडलियां सस्ती दवाई की दुकानें चलाने, गैस वितरण एजेंसी और पेट्रोल पंप का संचालन करने, सस्ते अनाज की दुकानें चलाने, गोदाम और जल प्रबंधन जैसे काम कर रही हैं। उन्होंने भविष्य में वाहन चालकों के लिए भी सहकारिता अभियान शुरू करने और बीज उत्पादन जैसे क्षेत्रों को भी इसमें जोड़ने की बात कही। इसके लिए उन्होंने एडीसी बैंक जैसी संस्थाओं से आगे आने की अपील की। उन्होंने बैंक के उज्ज्वल भविष्य के लिए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा जिसमें समाज के छोटे से छोटे व्यक्ति को भी ऋण मिल सके। सतीश/09 मार्च