कठुआ में लगाएंगे 1600 करोड़ का सॉफ्ट ड्रिंक प्लांट जम्मू(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन को कठुआ में 25 एकड़ जमीन दी है। यह जमीन मुरलीधरन को फ्री में दी गई है। बताया गया है कि मुरलीधरन यहां एल्यूमिनियम कैन मैन्युफैक्चरिंग और बेवरेज फिलिंग (सॉफ्ट ड्रिंक) यूनिट में 1600 करोड़ रुपए निवेश करेंगे। मुरलीधरन की कंपनी, सीलोन बेवरेजेस, जो पहले ही कर्नाटक में एक प्लांट चला रही है, अब जम्मू और कश्मीर में भी विस्तार करेगी। जमीन का पट्टा पिछले साल 14 जून को साइन किया गया था। पूर्व क्रिकेटर को मुफ्त जमीन देने सियासत गर्मा गई है। सीपीआई(एम) के विधायक मुहम्मद यूसुफ तारिगामी ने इस पर नाराजगी जताई। कांग्रेस विधायक गुलाम अहमद मीर ने भी इस मामले की जांच की मांग की है। विनोद उपाध्याय / 09 मार्च, 2025