राज्य
09-Mar-2025
...


परिजनो पर हथियार लेकर आईसीयू में घुसकर डॉक्टर्स से मारपीट का आरोप -तीन डॉक्टर को आई मामूली चोंटे -वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही आरोपियो की पहचान भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना इलाके में स्थित हमीदिया अस्पताल एक बार फिर सुर्खियो में है। यहॉ भर्ती महिला मरीज की शनिवार-रविवार की दरमियानी रात मौत हो जाने पर मरीज के परिजनो ने हंगामा करते हुए डॉक्टर्स के साथ मारपीट कर दी। घटना में तीन डॉक्टर को चोटें आने की खबर है, जिनमें एक जूनियर डॉक्टर के सिर में चोट आई है। जानकारी के अनुसार शनिवार-रविवार की रात करीब 1 बजे अस्पताल के आईसीयू-3 में इलाज के लिये भर्ती महिला मरीज डॉली बाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। उसकी मौत की सूचना लगते ही गुस्साए परिजनो और उनके साथ मौजूद बड़ी संख्या में अन्य लोगो ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार करते हुए हमला कर दिया। आरोप है की थोड़ी देर बाद ही कई लोग हथियार लेकर जर्बदस्ती आईसीयू में घुस गए और वहॉ मौजूद डॉक्टरो पर हमला कर दिया। मामले में जीएमसी के प्रभारी डीन आर.पी. कौशल का कहना है कि एक गंभीर मरीज की मौत के बाद परिजनो ने आईसीयू में घुसकर डॉक्टरों के साथ मारपीट की है। इसमें तीन डॉक्टर घायल हुए हैं, हालांकि उनकी चोटें गंभीर नहीं हैं। घटना की शिकायत फौरन ही कोहफिजा थाने में की गई है। मामले को लेकर जूडा ने कड़ा विरोध जताया है। जूडा के अध्यक्ष डॉक्टर कुलदीप गुप्ता ने कहा की हम पहले भी डॉक्टर्स की सुरक्षा की मांग को लेकर सीएम, डिप्टी सीएम, पुलिस कमिश्नर के साथ ही प्रशासन के कई आला अफसरो को पत्र लिख चुके हैं। लेकिन अभी तक सुरक्षा के पर्याप्त इंतेजाम नहीं किये गये है। उनका कहना है की रात के समय भी हॉस्पिटल परिसर में अक्सर संदिग्ध लोग घूमते नजर आते हैं, जिससे महिला डॉक्टरो के साथ अनहोनी की आंशका बनी रहती है। एक बार फिर जूडा ने अनजान और संदिग्ध लोगों के अस्पताल परिसर में प्रवेश पर रोक, अवैध एम्बुलेंस परिसर से बाहर किये जाने, हॉस्पिटल परिसर में सुरक्षा गार्ड्स की संख्या बढ़ाने, हाई मास्ट लाइट लगाने और चारों तरफ बाउंड्रीवाल बनाकर उन पर कटीले तार लगाने की मांग की है। वहीं घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान जुटा रही है, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 9 मार्च