ज़रा हटके
08-Mar-2025
...


रियो डी जनेरियो (ईएमएस)। शकीरा के वर्ल्ड टूर की भव्य शुरुआत, भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता के गाउन में बिखेरा जलवा। मशहूर पॉप स्टार शकीरा ने अपने वर्ल्ड टूर की शानदार शुरुआत रियो डी जनेरियो, ब्राजील में की। उनके जबरदस्त परफॉर्मेंस ने फैंस को खूब एंटरटेन किया, लेकिन इसके साथ ही उनका आउटफिट भी चर्चा का विषय बन गया। इस खास मौके पर शकीरा ने भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत गाउन पहना, जिसे बनाने में 600 घंटे से ज्यादा का समय लगा। शकीरा ने जिस गाउन को पहना, उसे लूनर ब्लू वुल्फ गाउन नाम दिया गया है। यह एक अनोखी ड्रेस थी, जिसमें मेटालिक ब्रेस्टप्लेट लगा हुआ था। इस ब्रेस्टप्लेट पर भेड़िए (वुल्फ) का डिजाइन बना था, जो शक्ति और आजादी का प्रतीक है। इस गाउन का निचला हिस्सा रेशमी ऑर्गेंज़ा से बना था, जिसकी डिजाइन समुद्र की लहरों जैसी दिखाई दे रही थी। इस खूबसूरत गाउन ने शकीरा के लुक में ड्रामा और एलिगेंस का परफेक्ट बैलेंस जोड़ा। भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता अपने आर्टिस्टिक और बोल्ड डिजाइन्स के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने शकीरा की इस खास ड्रेस को कलेक्शन से प्रेरणा लेकर डिजाइन किया था। यह कलेक्शन पहली बार पेरिस कुट्यूर वीक में देखा गया था। गाउन का मेटालिक ब्रेस्टप्लेट शकीरा को एक वॉरियर (योद्धा) जैसा लुक दे रहा था, जिससे उनका स्टेज परफॉर्मेंस और भी पावरफुल लग रहा था। शकीरा ने अपने लुक को सिंपल लेकिन ग्लैमरस रखा। उनके लंबे सुनहरे बालों को हल्के कर्ल्स में स्टाइल किया गया और बीच से पार्टिंग दी गई। मेकअप की बात करें, तो उन्होंने न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, लंबे घने लैशेज और हल्का हाईलाइटर लगाया। अपने बोल्ड आउटफिट को बैलेंस करने के लिए उन्होंने न्यूड लिपस्टिक लगाई, जिससे उनका लुक और भी आकर्षक लग रहा था। गौरव गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर शकीरा की तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। इस खूबसूरत गाउन के साथ शकीरा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह न सिर्फ म्यूजिक आइकन हैं, बल्कि एक फैशन ट्रेंडसेटर भी हैं। वीरेंद्र/ईएमएस 08 मार्च 2025