ज़रा हटके
07-Mar-2025
...


-लोगों ने शर्म से कर ली आंखें बंद, एयरलाइंस ने यात्रियों से मांगी माफी टेक्‍सास,(ईएमएस)। अमेरिका में ह्यूस्टन एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद विमान के अंदर पिछले दिनों एक महिला ने शर्म की सारी हदें पार कर दी। साउथवेस्ट एयरलाइंस के विमान में महिला सवार थी। महिला को अचानक गुस्‍सा आ गया और वो जोर-जोर से चिल्‍लाने लगी और उसने अपने सभी कपड़े उतार दिए। इसके बाद वह पायलेट के पास जाने लगी। करीब 25 मिनट तक विमान में यह ड्रामा चलता रहा। कैबिन क्रू मेंबर ने महिला को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसके आगे किसी की नहीं चली। वह विमान के अंदर इधर से उधर घूमती रही। विमान ने ह्यूस्टन के विलियम पी. हॉबी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और फीनिक्स जा रही थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने उड़ान के बीच में ही उठकर यात्रियों के सामने अपने कपड़े उतार दिए। मीडिया रिपोर्ट में साथी यात्री ने बताया कि अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिए जाने से पहले महिला ने करीब आधे घंटे तक विमान के अंदर बिना कपड़ों के परेड की। पुलिस विभाग ने महिला की मेडिकल जांच कराई है। बताया जा रहा है उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। साउथवेस्ट एयरलाइंस ने इस घटना पर एक बयान जारी कर यात्रियों से उनकी उड़ान में व्यवधान के लिए माफ़ी मांगी है और उनके धैर्य की सराहना की है। हमारी टीमें उन्हें जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए काम कर रही थीं। रिपोर्ट के मुताबिक महिला विमान से उतरने की मांग कर रही थी और उसने यह भी दावा किया था कि वह बायपोलर विकार से पीड़ित है। अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिए जाने से पहले महिला ने कॉकपिट में प्रवेश करने की कोशिश की। एक यात्री ने कहा कि वह हमारी ओर मुड़ी और अपने सारे कपड़े उतार दिए। वीडियो में महिला गलियारे से नीचे भागने से पहले “रुको, रुको, रुको” चिल्लाती हुई दिखाई दे रही थी। यात्री ने कहा कि वह विमान के सामने की ओर वापस जाने लगी और कॉकपिट के दरवाजा पीटने लगी। एक अन्‍य शख्‍स ने कहा कि बहुत अजीब है कि महिला अंदर तांडव करती रही लेकिन किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की। सिराज/ईएमएस 07मार्च25